Connect with us

Brahmakumaris gangtok

RED FEST VI

Published

on

Red Fest VI 2022 was organized by RUN- Recovering users` Network in collaboration with Sikkim Aids Control Society (SSACS)as part of Multi Media campaign on 26/02/2022 at Manan Kendra.
Aimed to bring awareness among youth on HIV/AIDS and drugs & substances abuse.
Chief Guest, Mrs. Pema Lhamu Lhamta, Counsellor, Tathangchen GMC Area.
Guest Of Honour, Ms. Chunkeela Lepcha, Counsellor Chandmari GMC, Guest Of Honour Mr.Tshering Wangchuk Lepcha, Additional Political Secretary to HCM.
Brahma Kumaris Sister Sonam attended as Special Guest and enlighten the gathering about how to experience peace in the midst of chaos, she enlightened that the true religion of soul is peace and peace is within us, she also conducted guided meditation on how to experience sweet silence.

 

Brahmakumaris gangtok

Raksha Bandhan Celebration -Sikkim Chief Minister Mr Prem Singh Tamang

Published

on

By

On the joyous occasion of Raksha Bandhan along with the launching of Nasha Mukt Bharat Abhiyan in Sikkim, Chief Minister Mr Prem Singh Tamang-Golay and Madam Krishna Rai attended a special programme organised at Brahma Kumaris Shanti Kund, on 18th August 2024.
Addressing the gathering, the Chief Minister stressed the importance of peace and unity, highlighting it as our foremost goal. “We must acknowledge the significance of peace. In today’s world, achieving peace of mind is our most essential pursuit. Throughout our lives, we should champion peace, serve humanity, and relentlessly strive toward our objectives,” the Chief Minister stated. He also encouraged everyone to let go of negative beliefs, reflect on our purpose, and work together in harmony for the progress of Sikkim and the well-being of its people. Furthermore, the Chief Minister expressed his gratitude to Brahmakumaris for organising this special event.
The programme witnessed a beautiful and spiritually enriching Rakhi-tying ceremony. The sisters from Brahmakumaris tied Rakhis to the Chief Minister including the dignitaries and guests present, symbolising the bond of protection and love. Madam Krishna Rai, also actively participated in the Rakhi-tying ceremony.
The programme commenced with an insightful address by Brahmakumari Sikkim In-charge, Sonam Didi who emphasized the significance of Raksha Bandhan, not just as a festival of siblings but as a celebration of the larger human family, where we all share our responsibility to protect and care for one another.
Earlier, the Chief Minister launched the national-level Nasha Mukt Bharat Abhiyaan urging everyone to embrace and integrate this essential message in their daily lives. “Let us work together to spread awareness and practice the commitment”, he added.
BK Dr Banarsilal Sah, Executive Secretary, Medical Wing, RE&RF, Brahma Kumaris, Mount Abu highlighted the importance of Nasha Mukt Bharat Abhiyaan.Also present were Ministers, MLAs, HoDs, members of Brahmakumaris, dignitaries, guests and locals
Continue Reading

Brahmakumaris gangtok

Sikkim: Tying sacred rakhi to His Excellency Shri Om Prakash Mathur, the Governor of Sikkim

Published

on

By

Senior Rajyogi B.K Dr. Banarasi Lal Sah along with B.K Sisters greeted and tied rakhi to His Excellency Shri Om Prakash Mathur, the Governor of Sikkim at Raj Bhavan. Rakhi was also tied to the ADC and other top officials and employees of Raj Bhavan. Please find the attachment herewith.

 

Continue Reading

Brahmakumaris gangtok

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने ब्रह्माकुमारीज मुख्यालय का दौरा किया

Published

on

By

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने ब्रह्माकुमारीज मुख्यालय का दौरा किया- Sikkim Chief Minister Prem Singh Tamang Visits Brahma Kumaris

 

ब्रह्माकुमारीज़ जैसा समर्पण भाव दुनिया में आ जाए तो स्वर्ग बन जाए: मुख्यमंत्री
– सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग पहुंचे शांतिवन
– मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी से मुलाकात कर लिया आशीर्वाद
– शिव भोलानाथ का भंडारा और थर्मल पावर प्लांट का किया भ्रमण
आबू रोड।सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग अपने दो दिवसीय पारिवारिक दौरे पर शुक्रवार को ब्रह्माकुमारीज़ के मुख्यालय शांतिवन पहुंचे। मुख्यमंत्री के आगमन पर संस्थान की ओर से मनमोहिनीवन स्थित पीस कॉटेज में कोलकाता की प्रभारी बीके कानन, सिक्किम की प्रभारी बीके सोनम, पीआरओ बीके कोमल ने स्वागत किया। इसके बाद सीएम तमांग ने सपरिवार मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया।
थर्मल सोलार पावर प्लांट के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री तमांग ने कहा कि सौर ऊर्जा के क्षेत्र में यह अद्भुत माडल है। देशभर में ऐसी तकनीक को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। मेरा प्रयास रहेगा कि सौर ऊर्जा की इस देशी तकनीक को अपने राज्य में भी स्थापित किया जाए। इस दौरान वरिष्ठ बीके सदस्यों से चर्चा में मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्रह्माकुमार भाई-बहनों जैसा समर्पण भाव यदि दुनिया के लोगों में आ जाए तो यह दुनिया स्वर्ग बन जाएगी। बिना समर्पण भाव के कोई संस्थान इतने विशाल रूप में सेवा नहीं कर सकता है।सेवा के भाव से राजनीति में आया हूं-
मुख्यमंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं सेवा करने के भाव से राजनीति में आया हूं क्योंकि राजनीति ही वह माध्यम है जिसके द्वारा हम बड़े बदलाव कर सकते हैं। लोगों की सेवा और मदद कर सकते हैं। मेरा प्रयास रहता है कि जितना हो सके जनता की सेवा करुं। मुझे लोगों की सेवा करके खुशी मिलती है। मेरे जीवन का उद्देश्य ही सेवा है। राजनीति में मूल्य जरूरी हैं।पूरे राज्य में ब्रह्माकुमारीज़ की सेवाएं जारी-
उन्होंने कहा कि मैंने सिक्किम में ब्रह्माकुमारी बहनों से आग्रह किया कि आप सभी स्कूल और गांवों में लोगों में नैतिक मूल्य की शिक्षा पर जोर दें तो इन बहनों ने उम्मीद से अधिक सेवा भाव से बदलाव कर दिखाया। ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा सिक्किम राज्य के प्रत्येक शहर में सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। सेवाकेंद्र से जुड़कर अनेक लोगों का जीवन बदला है। मेरी धर्मपत्नी भी रोजाना राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास करती हैं। मेरी दिनचर्या भी सुबह 4 बजे शुरू हो जाती है। रोजाना कुछ समय ध्यान करता हूं।दादी से लिया आशीर्वाद-
मुख्यमंत्री सपरिवार राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी से मिलने पहुंचे, जहां दादी ने माला पहनाकर और परमात्मा का स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्यमंत्री का सम्मान किया। इस दौरान अतिरिक्त महासचिव बीके राजयोगी बृजमोहन भाई ने कहा कि आप सभी बहुत भाग्यशाली हैं कि परमात्मा के घर में आए हैं। परमात्मा को पाने के बाद जीवन में कुछ पाना शेष नहीं रह जाता है। हम सभी आत्माओं के परमपिता शिव परमात्मा से योग लगाने से आत्मा की सोई हुई शक्तियां जाग्रत हो जाती हैं। मुख्यमंत्री ने अध्यात्म से जुड़े कई सवाल भी किए।

रिट्रीट सेंटर के उद्घाटन का दिया आमंत्रण-
दादी कॉलेज में संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मुन्नी दीदी और मीडिया निदेशक बीके करुणा भाई, बीके प्रकाश भाई ने सीएम का सम्मान किया। सीएम ने कहा कि खुद को भाग्यशाली समझता हूं कि परमात्मा का छोटा सा घर बनाने का मौका मिला। गंगटोक में राजयोग मेडिटेशन रिट्रीट सेंटर का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जल्द ही इसका उद्घाटन किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने सभी को गंगटोक आने का आमंत्रण दिया।

शाम कोे माउंट आबू के लिए रवाना-
दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री शाम को सपरिवार माउंट आबू के लिए रवाना हो गए। जहां संस्थान के ज्ञान सरोवर परिसर, पांडव भवन में विजिट करेंगे।

झलकियां-
– मुख्यमंत्री के आगमन पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश कोठारी ने पुष्पगुच्छ भेंटकर कर स्वागत किया। सीएम के काफिले में जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी पूरे समय सुरक्षा-व्यवस्था में मुस्तैद रहे।
– राजयोगिनी दादी हृदयमोहिनी के स्मृति स्तंभ अव्यक्त लोक पर पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
– शिव भोलानाथ का भंडारे में भोजन बनने की प्रक्रिया को जाना।

Continue Reading

Brahma Kumaris Gangtok